बुधवार सुबह से ही X (Twitter) पर #Shubh Devi trend हो रहा था l पूरा मामला सुर्ख़ियों में रहने वाले Baba Gurmeet Ram Raheem Insaan से जुड़ा हुआ है l इस blog के द्वारा हम आपको समझायेंगे आखिर Shub Devi कौन है ।
Table of Contents
MSG फोटोज
Shubh Devi आखिर कौन है ?
ख़बरों की मानें तो चर्चित संत बाबा गुरमीत राम रहीम जी ने कुछ महिलाओं को prostitution से मुक्त कराया है । बाबा राम रहीम ने इन लड़कियों का इलाज करवाया तथा इन्हें अपनी बेटी भी बनाया, जो महिलाएं prostitution में फँसी हुई थी और वहाँ से भाग कर अपना जीवन बसाना चाहती है l संत राम रहीम जीने वेश्यावृत्ति को ख़त्म करने के लिए यह क़दम बढ़ाया है और इस सामाजिक बुराई में फँसी लड़कियों को बचाने का बीड़ा उठाया है l
इन महिलाओं को हमारा समाज prostitute कहता है उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए राम रहीम जी ने उनका नाम Shubh Devi रखा l Shubh Devi नाम से नवाजी गई इनमें से कई लड़कियों की शादी कर इनको नई ज़िंदगी दी जा चुकी है l Shubh Devi राम रहीम जी द्वारा उन लड़कियों को दिया गया नाम है l #शुभ देवी के साथ #women empowerment भी X (Twitter) पर trend कर रहा था l
Shubh Devi को कौन X(Twitter) पर trend करवा रहा है?
Shubh Devi को X (Twitter) पर संत बाबा गुरमीत राम रहीम जी के followers काफी संख्या में अपनी पोस्ट के साथ share कर रहे है l अभी तक Shubh Devi के 5000 से भी अधिक X (Twitter) पोस्ट हो चुके है l #Shubh Devi के साथ आज #Womenempowerment भी trend कर रहा है l
#शुभ_देवी – An initiative that rescued women trapped in prostitution & connected them to social mainstream
— Paak Mohobbat (@MohobbatPaak) February 7, 2024
They were adopted by Ram Rahim ji as foster daughters, they were given medical treatment and married into good families where they restarted their lives. #WomenEmpowerment pic.twitter.com/hjoZbeUKKl
आख़िर कौन है और संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां और क्यों उनका रहता है विवादों से नाता?
गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा जिन्हें आम तौर पर MSG के नाम से जाना चाहता है l उन्होंने अपने पूरे जीवन में धार्मिक नेता और सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर अभिनेता गायक, लेखक और संगीतकार तक कई उपलब्धियां हासिल की है l राम रहीम सिंह जी सामाजिक समूह डेरा सच्चा सौदा एहसास के प्रमुख है l
उनकी लोकप्रियता के बावजूद राम रहीम सिंह जी की प्रतिष्ठा विवादों से घिरी रही 2017 में उन्हें एक विशेष CBI अदालत द्वारा बलात्कार का दोषी ठहराया गया जिस कारण राम रहीम सिंह जी को 20 साल की जेल की सजा हुई l इसके बाद उन्हें पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या का भी दोषी पाया गया और तीन अन्य लोगों के साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई l
इसके अतिरिक्त कथित तौर पर ज़बरन बधियाकरण का आदेश देने के लिए उन पर मुक़दमा चलाया जा रहा है l अपनी बहुमुखी प्रतिभा और अनुसरण के बावजूद सिंह की विरासत उनकी क़ानूनी परेशानियों और आपराधिक दोष से भी से जुड़े विवादों से रहा है l राम रहीम सिंह जी आजकल parole पर बाहार है l
यहाँ तक ब्लॉग पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद उम्मीद करते हैं आपको यह ब्लॉग पसंद आया होगा । ब्लॉग को अपने परिवार, मित्रों एवं शुभचिंतकों के साथ share जरुर करें l भविष्य में आने वाले blogs के लिए हमारे पेज को bookmark करें एवं हमारे facebook व अन्य social media परहमसे जुड़े l धन्यवाद l
Read more: Harda Factory Blast killing: 22 लोगों की मौत, 150 से अधिक घायल